पंचकूला: जहां एक तरफ प्रशासन जिले को अपराध मुक्त कराने में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैे. जिले में हर रोज किसी न किसी अपराध की खबर सामने आती है. ऐसे में रविवार को पंचकूला में फायरिंग का मामला सामने (Firing in Panchkula) आया है. जहां मामूली कहासुनी के बाद 4 मोटरसािकिल सवार युवकों ने हवाई फायर कर दिए और मौके से फरार हो गए. मामला पंचकूला के रायपुररानी का है.
रायपुररानी के गांव नारायणपुर में कहासुनी को लेकर हुए विवाद में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने तीन हवाई फायर कर पिस्टल के बट से युवकों पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद युवक सहित चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिन्दर पाल (20) पुत्र रामकुमार निवासी गांव नारायणपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गांव मे एक शादी समारोह से खाना खाकर आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक खड़े थे. इसी दौरान उनके गांव का ही एक लड़का अंकित और तीन अन्य लड़के उनके पास आये और शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.