हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panchkula Crime News: मामूली कहासुनी के बाद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किए हवाई फायर, केस दर्ज - Panchkula latest news

रविवार को पंचकूला के रायपुररानी में मामूली कहासुनी के बाद चार मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हवाई फायर कर (Firing in Panchkula) दिए. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Firing in Panchkula
Firing in Panchkula

By

Published : Feb 6, 2022, 6:55 PM IST

पंचकूला: जहां एक तरफ प्रशासन जिले को अपराध मुक्त कराने में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैे. जिले में हर रोज किसी न किसी अपराध की खबर सामने आती है. ऐसे में रविवार को पंचकूला में फायरिंग का मामला सामने (Firing in Panchkula) आया है. जहां मामूली कहासुनी के बाद 4 मोटरसािकिल सवार युवकों ने हवाई फायर कर दिए और मौके से फरार हो गए. मामला पंचकूला के रायपुररानी का है.

रायपुररानी के गांव नारायणपुर में कहासुनी को लेकर हुए विवाद में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने तीन हवाई फायर कर पिस्टल के बट से युवकों पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद युवक सहित चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिन्दर पाल (20) पुत्र रामकुमार निवासी गांव नारायणपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गांव मे एक शादी समारोह से खाना खाकर आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक खड़े थे. इसी दौरान उनके गांव का ही एक लड़का अंकित और तीन अन्य लड़के उनके पास आये और शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने बताया कि चारों युवक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. नामजद युवक अंकित और दो लड़कों ने पिस्टल निकाल कर हवा में तीन राउंड फायर किये और सिन्दर पाल व विशाल को सिर में पिस्टल के बट से मारा. मार-पिटाई के बाद चारों युवक मोटरसाइकिल लेकर भाग गये. वहीं नारायणपुर में गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. पुलिस को वारदात वाली जगह से दो खोल भी बरामद हुये है. सिन्दर पाल की शिकायत पर पुलिस ने अंकित और तीन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details