पंचकूला: शहर में साढ़े 5 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लापरवाही के चलते महिला थाना से दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था. आरोपी का नाम साहिल है, जो कि पंचकूला के सेक्टर 20 में स्थित छोटा कुंडी गांव का रहने वाला है.
बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने के बाद पंचकूला पुलिस में अफरा-तफरी मच गई थी. मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी मोहित हांडा सहित दो क्राइम ब्रांच की टीमें और सेक्टर 5 थाना प्रभारी महिला थाना में पहुंचे और मामले की जानकारी ली थी. इस डीसीपी मोहित हांडा ने टीम गठीत कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी.