पंचकूला: आम आदमी पार्टी का व्यापारी सम्मेलन पुलवामा हमले में जवानों के शहीद होने के चलते शोक सभा में तब्दील कर दिया गया.
AAP सांसद सुशील गुप्ता बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत - पुलवामा
आम आदमी पार्टी का व्यापारी सम्मेलन पुलवामा हमले में जवानों के शहीद होने के चलते शोक सभा में तब्दील कर दिया गया.
शोक सभा में पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार कोई भी हो, जो इन आतंकवादियों को और पाकिस्तान की हुकूमत को सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के नागरिक आक्रोश लेकर घूम रहे है कि आखिर कब तक हमारे सैनिक शहीद होते रहेंगे.
सुशील गुप्ता ने कहा कि सेना का मनोबल ऊंचा करने के लिए वे सरकार से निवेदन करते है कि सरकार पाकिस्तान के विरुद्ध कोई कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी पार्टी जरूर विचार करेगी.