पंचकूला: बरवाला स्थित देव कॉलोनी में एक साधु ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला को पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा कर उसके बयान ले लिए हैं.
पीड़ित महिला के पति प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो कस्बा बरवाला की देव कॉलोनी में रहता है और उसके घर के सामने एक साधु गंगा सागर गिरी आश्रम में रहता है. उसने आगे बताया कि रविवार देर शाम को जब उसकी पत्नी मनदीप कौर सांई मंदिर कीर्तन से घर आ रही थी, तो साधु किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने लगा और फिर साधु ने उसकी पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया.