पंचकूलाः प्रदेश में आई मानसून की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पंचकूला के मोरनी में तो तेज बारिश में एक कार पानी में बहने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों से बांधकर कार को रोका.
पंचकूलाः तेज बारिश से घग्गर में उफान, तेज धार में फंसी कार - हरियाणा
पंचकूला के मोरनी गांव में तेज बारिश आने से एक कार नदी में फंस गई. ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर कार को रोका.
नदी में बही कार,
शनिवार ऑर्गेनिक खेती के लिए कुछ लोग शहर से मोरनी आए हुए थे. जिनकी गाड़ी गांव के पास उंचाई पर खड़ी थी. इसी दौरान तेज बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया और कार बहती नदीं में जा फंसी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे गाड़ी में रस्सी बांधकर उसे रोक लिया.
बात दें बारिश के साथ घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके अलावा नदी में पड़ोसी राज्य हिमाचल से भी बारिश का पानी आता है.
Last Updated : Jul 6, 2019, 11:36 PM IST