पंचकूला: कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं पंचकूला के कुछ समाजसेवी लोगों द्वारा बुजुर्ग लोगों को घर तक दवाई पहुचाने ओर गरीब मजदूरों को घर-घर खाना देने के लिए 30 लोगों की एक टीम बनाई गई है.
टीम का एक मोबाइल नंबर (9216706597) भी दिया गया है. जिसपर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना मंगवा सकते हैं. इसके इलावा एक और नंबर दिया गया है (09582020795) जिसपर मैसेज करके बुजुर्ग अपनी दवाई में मंगवा सकते हैं.
पंचकूला में गरीब और बुजुर्गों की मदद करने के लिए बनाई गई 30 लोगों की टीम, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
30 लोगों की टीम में से कोई एक व्यक्ति दवाई को दुकान से खरीद कर घर तक फ्री डिलीवरी देगा और दवाई के पैसे बुजुर्ग से लेगा. समाजसेवी पल्लवी सेठ ने बताया कि उनके द्वारा इस कार्य को प्रशासन की मदद से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस काम में प्रशासन भी उनकी पूरी मदद कर रहा है.
पंचकूला में हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा सरकार की ओर से पंचकूला में कॉल सेंटर का हेडक्वाटर बनाया गया है. यहां 24 घंटे कई कर्मचारी रखे गए हैं जो ना सिर्फ कॉल उठाएंगे, बल्कि वक्त रहते आपतक मदद भी पहुंचाने के काम करेंगे. अगर आप पंचकूला में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 8558893911 पर कॉल कर सकते हैं.