हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: जिले से सामने आए 7 नए मामले, 56 एक्टिव केस - पंचकूला कोरोना अपडेट

शनिवार को पंचकूला जिले से 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 116 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

7 new corona positive cases found in panchkula
जिले से सामने आए 7 नए मामले

By

Published : Jun 27, 2020, 10:02 PM IST

पंचकूला: दिन ब दिन में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के पंचकूला जिले से भी करोना केस बढ़ने लगे हैं. शनिवार को जिले में 7 नये मामले सामने आये हैं.

बरवाला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कोट से दो लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये. गांव कोट में 25 जून को एक शख्स कोरोना पोजीटिव पाया गया था. अब उसकी माता और दादी भी कोरोना पोजीटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति 15 जून को गोरखपुर से लखनऊ गया था. वो वहां से 19 जून को वापस आया था.

पंचकूला पहुंचने पर शख्स की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना टेस्ट लिया तो आज उसकी रिपोर्ट आने बाद वो कोरोना पाजिटिव पाया गया. जिसके बाद से उसके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करके उनके सैंपल लिए गए थे, जिनकी आज रिपोर्ट आने पर उसकी माता और दादी पाजिटिव पाए गए.

सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि गांव बीड़ घग्गर का 36 साल का व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया, इनकी बेटी और पत्नी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सेक्टर 6 में आइटी विभाग में कार्यरत पुलिस लाइन सेक्टर 5 निवासी 33 वर्षीय कोरोना से संक्रमित पाये गए.

अभी 116 लोगों की रिपोर्ट बाकी

सीएमओ ने बताया कि कालका का एक व्यक्ति, जबकि कैथल का 67 वर्षीय बुजुर्ग एवं परवाणू हिमाचल प्रदेश की 31 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है. इन सभी को नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 9281 लोगों के सेंपल लिये गये, जिसमें 8979 नेगेटिव पाये गये, जबकि 116 की रिपोर्ट का इंतजार है.

प्रदेश में क्या हैं हालात?

प्रदेश में अबतक 218 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 7 लोगों की मौत शनिवार को हुई है. इन मरने वालों में 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद, 1 सोनीपत, 1 झज्जर, एक रेवाड़ी और 1 करनाल से है. अबतक मरने वालों में 158 पुरुष और 60 महिलाएं शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 71 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों में से 56 ऑक्सीजन सपोर्ट और 15 वेंटिलेटर पर हैं.

अबतक 2 लाख 47 हजार 139 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 28 हजार 275 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 437 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 63.30 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14 हो गया है.

ये भी पढ़िए:आखिर क्यों खतरनाक है टिड्डी दल? जानिए टिड्डियों का पूरा जीवन चक्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details