पंचकूला:सोमवार को पंचकूला में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और 2 और मरीजों की मौत हुई है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 59 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचकूला में कोविड रिकवरी रेट इस समय 93 प्रतिशत पहुंच चुका है.
सीएमओ ने बताया कि जिन 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक मरीज पिंजौर का युवक है जिसकी उम्र 27 वर्ष थी. वहीं दूसरा मरीज पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति था जिसकी उम्र 69 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 119 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना के 432 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.