पंचकूला:सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी पंचकूला के बरवाला में और अन्य जगहों पर अलग-अलग मार्केट में जाकर नकली नोट दुकानों और अन्य जगहों पर चलाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में एक युवती शामिल है, जबकि दो युवक हैं.
हजारों रुपये के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी काबू, ऐसे लगा रहे थे दुकानदारों का चूना सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने बताया कि जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से एक आरोपी का नाम प्रदीप कुमार है जो बिहार का रहने वाला है और दूसरे आरोपी का नाम जयप्रकाश है जो पिंजौर का रहने वाला है. वहीं तीसरी आरोपी युवती है, जिसका नाम एनी रावत है और वो उत्तराखंड की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-पिकअप गाड़ी में तरबूजों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे नशे की खेप, पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी 500 और 100 रुपये के नकली नोट चलाकर कम पैसों का सामान दुकान से खरीद लेते थे और बदले में असली नोट वापस ले लेते थे. क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से 30 हजार 700 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ये तीनों नकली नोट कहां से लेकर आते थे और क्या इनके पास नकली नोट छापने की कोई मशीन है?
ये भी पढ़ें-ईद पर चिकन डिनर के लिए मार्केट आई थी युवती, स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप