पंचकूला: कोरोना वायरस ने पंचकूला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से 29 नए पैसेंजरों की लिस्ट पंचकूला हेल्थ डिपार्टमेंट के पास भेजी गई थी. जिसमें से 5 पैसेंजर्स को ट्रेस कर लिया गया था, जबकि बाकी 24 को अभी तक ट्रेस नहीं किया गया है.
मामले को लेकर पंचकूला सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने आधिकारिक पुष्टि की है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है. पुलिस ने उन 24 पैसेंजर्स को ट्रैक करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 24 के 24 पैसेंजर्स यूएस और अन्य देशों से आए थे.