हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: पंचकूला में विदेश से आए 24 लोग अभी तक नहीं हो पाए ट्रेस

पंचकूला प्रशासन विदेश से आए 24 पैसेंजर्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है. उपायुक्त मुकेश आहुजा ने सभी 24 लोगों की लिस्ट डीसीपी पंचकूला को भेजी है.

24 people did not get traced who had come for abroad in panchkula
24 people did not get traced who had come for abroad in panchkula

By

Published : Mar 20, 2020, 6:58 PM IST

पंचकूला: कोरोना वायरस ने पंचकूला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से 29 नए पैसेंजरों की लिस्ट पंचकूला हेल्थ डिपार्टमेंट के पास भेजी गई थी. जिसमें से 5 पैसेंजर्स को ट्रेस कर लिया गया था, जबकि बाकी 24 को अभी तक ट्रेस नहीं किया गया है.

मामले को लेकर पंचकूला सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने आधिकारिक पुष्टि की है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है. पुलिस ने उन 24 पैसेंजर्स को ट्रैक करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 24 के 24 पैसेंजर्स यूएस और अन्य देशों से आए थे.

पंचकूला में विदेश से आए 24 लोग अभी तक नहीं हो पाए ट्रेस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पानीपत सब्जी मंडी बंद होने की फैली अफवाह

बता दें, एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जिन 24 पैसेंजर्स की जानकारी दी थी, उन 24 पैसेंजर का पता पंचकूला सेक्टर-21 का बताया गया था और इन 24 के 24 पैसेंजर्स का मोबाइल नंबर भी एक ही बताया गया था.

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के संज्ञान में मामला आने के बाद उपायुक्त ने सभी 24 लोगों को ट्रेस करने के लिए डीसीपी पंचकूला को लिस्ट भेजी है. फिलहाल, पंचकूला पुलिस इन 24 लोगों की तलाश में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details