पंचकूलाः गुरुवार सुबह पंचकूला के कालका में एक सड़क दुर्घटना हो गई. जहां कालका से चंडीगढ़ की तरफ जा रही दो आर्मी स्कूल की बसें आपस में टकरा गई. बस में सवार करीब पांच बच्चों को हादसे में चोटें आई हैं.
कालका में आपस में टकराई आर्मी स्कूल की 2 बसें, बड़ा हादसा टला - सड़क दुर्घटना
ब्रेक फेल होने के कारण दो आर्मी स्कूल की बसें आपस में टकरा गई. हादसे में स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं.
आपस में टकराई बसें
बता दें घटना आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पिंजौर मल्लाह मोड़ की है. शुरुआती जांच में सामने आया कि आगे चल रही बस के ब्रेक फेल होने के कारण बस चौक से टकरा गई. इसी के चलते पीछे चल रही बस भी आगे की बस से टकरा गई.
हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल तो हादसे के बाद सभी बच्चों को दूसरी बसों से स्कूल पहुंचाया गया. वहीं हादसे के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. जिसे पिंजौर पुलिस ने नियंत्रित करवाया.