पंचकूला: महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी को नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष है जोकि पेंटर का काम करता है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बरवाला में बदमाशों ने ट्रेन में की लूट, ट्रैक का सिग्नल फेल कर दिया घटना को अंजाम
दरअसल, नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का यह मामला 20 मार्च का है. बताया जा रहा है कि जिस समय नाबालिग बच्ची बाजार से कुछ सामान खरीद कर घर जा रही थी तो इसी दौरान उसके पड़ोस के रहने वाला आरोपी संतोष उसके पास आया और उसे मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने लगा.