हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग स्पीड, सोमवार को 10 नए केस आए सामने - हरियाणा कोरोना पॉजिटिव मामले

सोमवार को पंचकूला से एक साथ कोरोना के 10 मामले सामने आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं उसके आस-पास के लगते इलाके बफर जोन में शामिल रहेंगे.

12 thousand peoples corona testing in panchkula
पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग स्पीड, कई इलाके हुए कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Jul 14, 2020, 10:16 AM IST

पंचकूलाःप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पंचकूला में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12,730 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 12,669 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं इसके अलावा 61 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

10 कोरोना पॉजिटिव केस

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोमवार को पंचकूला में 10 कोविड 19 के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 9 मामले पंचकूला के हैं. जो सैक्टर 25, सैक्टर 10, महेशपुर सेक्टर 21, गांधी चौक कालका, सेक्टर-9, सेक्टर-7 और अलीपुर बरवाला क्षेत्र से सामने आए हैं. इसके अलावा सैक्टर 26 में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है.

ये भी पढ़ेंःसोमवार को सोनीपत में मिले 53 नए मरीज, आंकड़ा बढ़कर हुआ 2175

सोमवार को एक साथ कोरोना के 10 मामले आने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं उसके आस-पास के लगते इलाके बफर जोन में शामिल रहेंगे.

पंचकूला कोरोना अपडेट

बता दें कि अभी तक पंचकूला में 153 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिनमें से 117 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और 36 लोगों का इलाज अभी जारी है. इसके अलावा जिले में 772 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया हैं. वहीं विदेश से आने वाले 27 लोगों को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

वहीं अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बाते करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार के करीब पहुंचा गया है. हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 21,929 हो गई है. इनमें से 16,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details