हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक कुल 110 लोगों में पाया गया कोरोना संक्रमण - पंचकूला कोरोना न्यूज

पंचकूला में मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक कुल 110 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है.

110 new corona patients found in panchkula
पंचकूला में मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक कुल 110 लोगों में पाया गया कोरोना संक्रमण

By

Published : Aug 19, 2020, 6:04 PM IST

पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के सारे रिकॉर्ड टूट गए और मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक कुल 110 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया. पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने 110 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि की है.

पंचकूला में मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक कुल 110 लोगों में पाया गया कोरोना संक्रमण

सीएमओ ने बताया कि नए कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों व क्षेत्रों से पाए गए हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में बुधवार को कालका, पिंजौर व सरकारी कार्यालयों से भी लोग कोरोना ग्रस्त पाये गए हैं. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं. जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है. ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़ें:नूंह: कोरोना संक्रमण से 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, अब तक कुल 13 लोग गवां चुके हैं जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details