हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई नई नीति, महिला आयोग कर रहा जागरूक

महिला आयोग की तरफ से स्कूल, कॉलेज और कंपनियों में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मोटीवेशनल कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें महिलाओं के लिए बनाए गए कानून में हुए बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है. हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नीति बनाई है.

महिला आयोग

By

Published : Aug 6, 2019, 3:31 PM IST

पलवल:राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में किसी भी महिला के साथ डोमेस्टिक वायलेंस नहीं होने दिया जाएगा. महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों, अगर किसी महिला का किसी भी प्रकार से परेशान किया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तो वो अपनी शिकायत महिला थाने में दर्ज करा सकती हैं और अगर किसी भी महिला की शिकायत को नजर अंदाज किया गया है तो महिला आयोग उस पर संज्ञान लेगा और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

'हरियाणा सरकार ने बनाई महिलाओं के सुरक्षा की नीति'
आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने कहा कि महिला आयोग की तरफ से स्कूल, कॉलेज और कंपनियों में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मोटीवेशनल कैंप लगाए जा रहे हैं. जिसमें महिलाओं के लिए बनाए गए कानून में हुए बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है. हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नीति बनाई है. जिसके बारे में महिला आयोग के सदस्य महिलाओं को जागरूक कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details