हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात महिला का कटा हुआ शव - women died

पलवल के गांव असावटा के पास बनी रेलवे लाइन पर एक अज्ञात महिला का शव कटी अवस्था में बरामद किया गया है. जीआरपी ने शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

नागरिक अस्पताल, पलवल

By

Published : Apr 6, 2019, 8:59 PM IST

पलवल: गांव असावटा के पास बनी रेलवे लाइन पर अज्ञात महिला का शव कटी अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है.

जीआरपी में एसआई के पद पर कार्यरत धनीराम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव असावटा के पास रेलवे लाइन के बीच में एक महिला का शव कटी हुई अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा की शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था. शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है.

धनीराम, एसआई

उन्होंने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 45-50 वर्ष है और हल्के सफेद बाल हैं. मृतका नीले, काले और लाल रंग की सूट-सलवार पहने हुए है और नीले सफेद रंग छापेदार दुपट्टा है. पुलिस ने शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details