पलवल: जिले के एक गांव में 28 वर्षीय महिला का उसी के देवर ने अपने एक साथी के मिलकर चाकू के बल पर गैंगरेप किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नही पीडि़ता जब अपने मायके जा रही थी रास्ते में उसके कपड़े फाडक़र लूटपाट की वारदात को अंजाम भी दिया. महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल पुलिस जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि एक पीडि़त महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल वर्ष 2019 को वो देवर के साथ खेत में अनाज को इक्टठा करने के लिए गई थी. उसी दिन रात आठ बजे पीडि़ता के देवर ने अपने एक साथी को खेतों पर ही बुला लिया और चाकू के बल पर दोनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया. गैंगरेप की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घर पहुंचकर पीडि़ता ने आपबीती पति, सास और सुसर को बताई तो उन्होंने भी देवर और उसके साथी का ही साथ दिया.