पलवल: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पलवल जिला प्रशासन द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है. इतना ही नहीं वोटरों से ये अपील भी की जा रही है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करें.
युवा वोटरों से जिला प्रशासन की अपील, युवा के वोट से ही मजबूत होगा लोकतंत्र
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को अपना अमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित कर रहा है.
आचार संहिता के उल्लघंन पर कार्रवाई
इस पूरे मुद्दे पर बात करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई है. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी कि गई गाइड लाईन का पालन करें. पार्टी से संबंधित बनैर निर्धारित स्थानों पर लगाए. किसी भी वोटर को अनुचित प्रलोभन ना दें.
युवा वोटर अपने वोट का करें इस्तेमाल
इस दौरान उन्हों वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वोटर भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें. विशेषकर युवा वोटर वोट डालने के लिए आगे आए और अपने वोट का प्रयोग करें ताकि लोकतंत्र को मजबूती के साथ अच्छी दिशा की ओर आगे ले जाया जा सके.