हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: आपसी रंजिश में 21 साल के वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या, होली पर हुई थी कहासुनी - आपसी रंजिश में वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या

21 साल का मोहिल वॉलीबॉल का खिलाड़ी था. शुक्रवार की रात तब वो अभ्यास कर अपने पिता के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान आधा दर्जन युवकों ने उसकी कार को रोक लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

volleyball player murder in palwal
आपसी रंजिश में 21 साल के वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या

By

Published : Dec 28, 2019, 4:47 PM IST

पलवल: होली पर्व के दौरान हुई मामूली कहासुनी का बदला आधा दर्जन युवकों ने 21 साल के युवक को गोली मारकर लिया. मामला मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंचारी गांव से सामने आया है. जहां रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवको ने मिलकर कार सवार 21 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

आपसी रंजिश में वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या
मुंडकटी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि 21 साल का मोहिल वॉलीबॉल का खिलाड़ी था और वो रोज अभ्यास के लिए बंचारी गांव जाया करता था. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे जब मोहित अपने पिता के साथ गांव से कार में सवार होकर वापस होडल की तरफ आ रहा था. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए बंचारी गांव के निवासी अरुण उर्फ अन्नू, विनोद, यशवीर, धनोज और उनके दो साथियो ने कार को रुकवाया.

आपसी रंजिश में वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या

ये भी पढ़िए:गोहाना: बाइक में पेट्रोल डलाने आए थे युवक, सेल्समैन से लूट ले गए 30 हजार का कैश

कार के रुकते ही विनोद ने मोहित के पिता को पकड़ लिया, जबकि दूसरे साथियों ने मोहित पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. गोली मोहित की गर्दन में लगी. जिससे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक मोहित की आरोपी अरुण उर्फ अन्नू के साथ होली के पर्व पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार की रात अरुण ने अपने साथियो के साथ मिलकर मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details