पलवल:हरियाणा में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन सड़क हादसे के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. जिला पलवल से हथीन की तरफ जा रहे कार सवार दो लोगों को सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पलवल सड़क हादसे की जानकारी देते हुए ASI गुरमुख ने बताया कि हथीन के वार्ड नंबर 6 निवासी यतेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 10 बजे वह अपनी गाड़ी से अपने गांव हथीन जा रहा था. उसने बताया कि उसकी गाड़ी के आगे करीब 100 गज की दूरी पर कार में सवार कपड़ा व्यापारी जुगल किशोर (65) निवासी वार्ड नंबर 12 हथीन और उसके साथ ड्राइवर (25) अजय कुमार पलवल से हथीन की तरफ ही जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने दुर्गापुर क्रॉस किया, तो हथीन की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ओवरलोड ट्रक ने जुगल किशोर की गाड़ी को टक्कर मार दी.