पलवल: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को अवैध रूप से गर्भपात कराने वालों का भंडाफोड़ किया गया (Fetal sex test in Palwal) है. मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पलवल के सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग गर्भ में पल रहे लिंग की जांच और अवैध रूप से गर्भपात (abortion gang in palwal) कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को उत्तर प्रदेश के खैर, अलीगढ़ और दिल्ली के इलाकों में ले जाते हैं.
विष्णु और हरकिशन नाम के दलाल इस गैरकानूनी धंधे में संलिप्त हैं. गर्भपात करवाने वाले इन दलालों द्वारा 35 से 40 हजार रुपये तक लिए जाते हैं. इसके बाद सिविल सर्जन द्वारा बीती 14 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई. सबसे पहले छापेमारी टीम ने मनीषा, सोनू और नरेश को फर्जी ग्राहक के रूप में तैयार किया. इन लोगों का दलाल विष्णु और हरकिशन से लिंग जांच करवाने के लिए 38 हजार में सौदा तय हुआ.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेड, भ्रूण लिंग जांच करते दो व्यक्ति गिरफ्तार