पलवल: जिले में अब तक कोरोना के 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें एक मरीज ठीक हो गया है जो पलवल का रहने वाला था और दुबई से आया था. इसके अलावा सभी जमाती लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से हथीन के गांवों में आए थे जिनका इलाज किया जा रहा है.
पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दत्त ने बताया कि पूरे पलवल जिले में लगभग 12 हजार लोगों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से जमाती के संपर्क में आने वाले 206 लोगों की भी जांच की जा चुकी है. उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.
बता दें कि अलग-अलग आयु के लोगों के पॉजिटिव कोरोना सामने आ रहे हैं. कुछ मरीज 25 से 40 की आयु के हैं और कुछ 60 से 70 की आयु के मरीज हैं. 10 बंग्लादेश के सिटिजन हैं जो वीजा पर थे उनमें से 3 कोरोना मरीज निकले बाकी 7 को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया.
ये भी पढ़िए-8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें