पलवल:होडल शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर शहर में कहीं नहीं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला बीती रात होडल में सामने आया, जहां चोरों ने भगवान के दरबार को भी नहीं बख्शा.
होडल के प्रसिद्ध शक्ति सरोवर मंदिर से चोरों ने भगवान के चांदी के मुकुट, त्रिशूल, माला आदि सभी सामान को चुरा कर फरार हो गए. मंदिर के लोगों ने इसकी सूचना होडल थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई.
होडल: चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, चुरा ले गए लाखों के आभूषण होडल शहर में लगातार बढ़ती जा रही आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. चारों ने अब मंदिरों को ही अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. होडल शहर में मंदिर में हुई चोरी की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया है. शहर का ये प्राचीन मंदिर है. जहां पर हजारों भगत रोजाना मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.
सुबह जैसे ही लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला. लोगों ने जब मंदिर में अंदर जाकर देखा तो मंदिर का तमाम सामान चोरी था. चोर भगवान के आभूषणओं को ही चुरा ले गए. लोगों ने इसकी सूचना होडल थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?