पलवलः होडल में एक लड़की के किडनैपिंग की कोशिश की गई. घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. तभी लखन रावत अपने अन्य साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया.
होडल में लड़की की किडनैपिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट - किडनैपिंग का आरोपी अरेस्ट
होडल में एक लड़की के किडनैपिंग की कोशिश की गई. घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. तभी लखन रावत अपने अन्य साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया.
रवेंद्र गोयल ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी को बंधक बना लिया और हमारी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे. तभी उन्होंने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद उसके भाई ने आरोपियों का रास्ता रोकना चाहा. आरोपियों ने उसके भाई को गाड़ी से टक्कर मार दी और उनकी भी गाड़ी जा टकराई.
इसी बीच शोर मचाने पर लोग भी आ गए और किडनैपिंग के आरोपी लखन को पकड़ लिया, जबिक बाकि साथी फरार हो गए. वहीं थाना प्रभारी सुरेंदर राठी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लखन को अदालत में पेश किया गया है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.