पलवल: कोरोना के कहर ने देश और प्रदेश के धार्मिक स्थलों को सूना कर दिया है. क्योंकि नवरात्रों का त्योहार चल रहा है लेकिन माता के मंदिरों में कहीं पर भी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है.
मंदिरों में कहीं पर एक दो लोग नजर आते हैं अगर कोरोना नहीं होता तो इस नवरात्रों में लोगों को माता के मंदिरों में दर्शन करने के लिए भारी भीड़ देखने को मिलती. लेकिन इस कोरोना ने माता के मंदिरों को भी सूना कर दिया है. क्योंकि लोग मंदिरों में जाने से कतरा रहे हैं.
कोरोना के कारण नवरात्रों में मंदिर खाली नवरात्रों के मौसम में सभी धार्मिक स्थलों में भारी भीड़ देखने को मिलती थी. खासकर माता के मंदिरों में लोगों को भारी हुजूम देखने को मिलता था लेकिन इस कोरोना के कहर ने माता के मंदिरों को भी सूना कर दिया है.
मंदिर के पुजारी और भक्तों का कहना है कि इस कोरोना ने नवरात्रों में माता के मंदिरों को जो सुना किया है इसका खामियाजा कोराना को भुगतना पड़ेगा. क्योंकि माता के प्रकोप से कोरोना को भारत से भागना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि इस नवरात्र में माता के भक्त घर बैठे दुआ कर रहे हैं कि माता हमारे देश को इस कोरोना से बचाओ और इसको देश से भगाओ. भक्तों का कहना है कि माता उनकी इस मुराद को जरूर पूरा करेगी और कोरोना को आखिरकार भारत से भागना पड़ेगा. भक्तों को माता से काफी उम्मीद है क्योंकि इस समय नवरात्र चल रहे हैं और माता के भक्त माता से दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण