हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं: सुशील गुप्ता

आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जिले में पहुंचे और बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए.

By

Published : May 9, 2019, 11:15 PM IST

सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद

पलवल:AAP राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने गुरुवार को जिले में बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी के राज में देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक व्यापारी दुखी और परेशान है. जिसकी वजह बीजेपी सरकार की गलत नीतियां है.

'बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से व्यापारी परेशान'

'व्यापारियों ने पलायन करने का मन बनाया'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने व्यापारियों के हितों में सही निर्णय नहीं लिए और नोटबंदी- जीएसटी के नियम बनाकर व्यापारियों को लूटने का काम किया. हरियाणा प्रदेश का व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं व्यापारियों ने प्रदेश से पलायन तक करने का मन बना लिया है.

'केजरीवाल ने दिया व्यापारियों को आश्वासन'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों का प्रतिनिधितत्व करते हुए व्यापारियों को यह आश्वासन दिया है कि हरियाणा प्रदेश में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

'कोई डरने वाला नहीं'
वहीं कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ये लोगों को डराने का काम कर रहे हैं. इनसे कोई डरने वाला नहीं.

'कृष्णपाल गुर्जर लोगों को डराने का कर रहे काम'

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 95 अर्धसैनिक टुकड़ियां और 30 अतिरिक्त कंपनियां संभालेंगी कमान

पीएम मोदी पर निशाना
वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि पीएम राष्ट्रवाद का झूठा ड्रामा करते हैं. तभी तो पाकिस्तान का पीएम कहता है कि मोदी को दोबारा सत्ता मिलनी चाहिए.

'पीएम करते राष्ट्रवाद की झूठी बातें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details