पलवल:AAP राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने गुरुवार को जिले में बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी के राज में देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक व्यापारी दुखी और परेशान है. जिसकी वजह बीजेपी सरकार की गलत नीतियां है.
'व्यापारियों ने पलायन करने का मन बनाया'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने व्यापारियों के हितों में सही निर्णय नहीं लिए और नोटबंदी- जीएसटी के नियम बनाकर व्यापारियों को लूटने का काम किया. हरियाणा प्रदेश का व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं व्यापारियों ने प्रदेश से पलायन तक करने का मन बना लिया है.
'केजरीवाल ने दिया व्यापारियों को आश्वासन'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों का प्रतिनिधितत्व करते हुए व्यापारियों को यह आश्वासन दिया है कि हरियाणा प्रदेश में व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.