हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार की ओर से IIT, NEET जैसे एग्जाम की फ्री कोचिंग, आज ही रजिस्ट्रेशन करें - sapna

हरियाणा सरकार ने मेधावी बच्चों के उत्थान के लिए और उन्हें शिखर तक पहुंचाने के लिए सुपर-100 स्कीम के तहत फ्री कोचिंग की योजना चलाई है.जिसके रजिस्ट्रेशन 23 मई से 31 मई तक कर सकते हैं.

super 100 scheme in haryana

By

Published : May 28, 2019, 3:29 PM IST

पलवल: हरियाणा सुपर 100 योजना के तहत मेधावी विद्यार्थीयों को राज्य सरकार की ओर से IIT, JEE और NEET की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी. जिले में सुपर 100 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 23 मई से शुरू हो चुका है, जो 31 मई तक चलेगा. इसके अलावा सरकार की ओर से मेधावी छात्रों को बोर्डिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि हरियाणा सुपर 100 योजना एक निःशुल्क कोचिंग योजना है. जो विशेष रूप से IIT, JEE, NEET के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए लॉन्च की गई है.

जिला में विज्ञान विशेषज्ञ और गणित विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. विद्यार्थीयों के अभिभावकों और स्कूल के मुखियाओं से सम्पर्क स्थापित कर विद्यार्थीयों को सुपर 100 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग 10 जून को सुपर 100 कार्यक्रम के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

परीक्षा में चयनित विद्यार्थीयों को IIT & JEE और NEET के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. विद्यार्थीयों के रहने और खाने-पीने का खर्चा भी सरकार ही उठाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए विकल्प फाउंडेशन, रेवाड़ी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details