पलवल/सोनीपत:हरियाणा सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने की शुरुआत कर दी है, आज से हरियाणा में सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं को शुरू कर दिया है, स्कूलों में कोविड 19 नियमों के तहत खोला जा रहा है. जिससे काफी लंबे समय बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौटती दिख रही है.
सरकार में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही छात्र और छात्राओं को कक्षाओं में बिठाया गया. स्कूल में आने वाले छात्र और छात्राओं को स्कूल में आने से पहले परिजनों से अनुमति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. वहीं सम-विषम संख्या से बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है.
9वीं से 12वीं तक के छात्र और छात्राओं को सम-विषम संख्या से बुलाया जा रहा है, दोबारा स्कूल लौटने पर विद्यार्थी भी खुश दिख रहे हैं. ऑफ लाइन पढ़ाई में दिक्कत आ रही थीं क्योंकि बच्चो को पढ़ाई में दिक्कत आ रही थीं, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई अच्छे से होंगी.