हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्टेट लेवल बॉक्सर की दर्दनाक मौत - palwal boxer died road accident

पलवल में एक स्टेट लेवल बॉक्सर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

State level boxer death in bike truck accident
State level boxer death in bike truck accident

By

Published : Mar 9, 2021, 7:25 PM IST

पलवल:पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक की टक्कर से राज्य स्तरीय बॉक्सर की मौत हो गई. मृतक बाइक पर सवार होकर बीती रात अपने पैतृक गांव पेलक से पलवल की तरफ जा रहा था. तभी एक ट्रक ने सामने से उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आस पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार के आधार पर ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसका भाई बॉक्सर था और राज्य स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में हिस्स ले चुका था. इन प्रतियोगिताओं ने उसने प्रथम स्थान भी हासिल किया था. शिवदत्त ने बताया कि मृतक पंकज अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था, जिसकी दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बीती रात को मौत हो गई.

वहीं आरोपी चालक घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम: 12 साल बीत गए और बजघेड़ा फ्लाइओवर पर ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details