पलवल: जिले की अनाज मंडियों में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की गई. इसी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जिले की सभी अनाज मंडियों का दौरा किया और मंडियों के हालात जाने.
कोरोना की वजह से देश और प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है जिस वजह से किसान की फसल की समय पर खरीद शुरू नहीं की गई. सरकार ने किसान की फसल की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की. इसी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जिले की मंडियों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया.
अनाज मंडियों में एसपी ने किया दौरा पुलिस अधीक्षक ने हरियाणा में यूपी से आने वाले सभी रास्तों पर लगे नाकों का भी निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी मंडियों का और किसान की फसल की खरीद करने के लिए बनाए गए केंद्रों का भी निरीक्षण किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी केंद्रों के बाहर पुलिस के नाके लगाए गए हैं. ताकि वही किसान मंडियों के अंदर जाने दिए जाएगें जिनके पास मंडी से फोन में फसल लाने का एसएमएस होगा. उन्होंने बताया कि किसानों के गेट पास भी चेक किए जाएगें और ये नाके लगातार 24 घंटे जारी रहेगें.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घर पर कैसे बहलाएं बच्चों का मन? अपनाएं मनोचिकित्सक के ये सुझाव