दो कंपनियों के मैनेजर से की रंगदारी की मांग पलवल:हरियाणा में सरपंचों का मामला अभी थमा नहीं कि अब सरपंच के रिश्तेदार द्वारा रिश्वत मांगने का मामला भी सामने आया है. जिला पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग गांव मितरोल में दो अलग-अलग कंपनियों में सरपंच द्वारा रंगदारी मांगे जाने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने रिश्वत नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस ने दोनों कंपनियों के मैनेजर की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मुड़ कटी थाना प्रभारी धर्मचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मितरोल में स्वर्ण इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर बालकिशन शर्मा निवासी फरीदाबाद और मनीष कुमार निवासी गुड़गांव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, कि गांव का सरपंच अजीत व उनके साथी कंपनी में जबरन घुस गए. जिसके बाद कंपनी कार्यालय में उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए कंपनी के मैनेजर द्वारा रंगदारी नहीं देने पर कुर्सी में लात मार दी.
मैनेजर से कहा कि इतने दिन से कह रहा हूं कि रंगदारी के पैसे क्यों नहीं दे रहे हो. शिकायत में बताया कि अजीत ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर यहां कम्पनी चलानी है, तो रंगदारी देनी पड़ेगी. रंगदारी नहीं दोगे, तो कंपनी को बंद करवा दूंगा और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. इससे पहले भी अजीत सरपंच कंपनी में जबरन घुसकर रंगदारी की मांग करता रहा है.
वहीं, दूसरी घटना टॉप लाइन लॉजिस्टिक पार्क नामक कंपनी की है. उक्त कंपनी में मैनेजर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 17 मार्च को गांव मितरोल का सरपंच अजीत व उसके साथी जबरन कंपनी में घुस गए. कार्यालय में बैठे स्टाफ से मारपीट की और गाली गलौज करते हुए रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस ने कम्पनी मैनेजर की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया और अभी आरोपी फरार हैं. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के शाहबाद में रुका था अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस ने की पुष्टि, हिरासत में महिला