हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जी का जंजाल बनी 'आयुषमान योजना', लाभार्थी धक्के खाने को मजबूर! - आयुषमान योजना पलवल

सरकार द्वारा जहां आयुष्मान योजना लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, लेकिन अब लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई दिक्क्तों से गुजर रहे हैं. .

आयुषमान योजना के लाभार्थी धक्के खाने को मजबूर

By

Published : Apr 2, 2019, 8:56 AM IST

पलवल: सरकार द्वारा जहां आयुष्मान योजना लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, लेकिन अब लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई दिक्क्तों से गुजर रहे हैं. आयुष्मान योजना के पोर्टल पर आने वाली खामियों के चलते लोगों को रोजाना कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
केंद्र सरकार चाहे कितनी भी योजनाएं बना ले, लेकिन जब तक अधिकारी और कर्मचारी उन योजनाओं को लोगों तक नहीं पहुंचाएगें तब-तक योजनाएं दम तोड़ती रहेंगी.

आयुषमान योजना के लाभार्थी धक्के खाने को मजबूर

मामलापलवल के नागरिक अस्पताल का है. जहां आयुष्मान योजना के लगभग 50 हजार लाभार्थी लिस्ट में दर्ज हैं. इन लाभार्थियों को अपने आयुष्मान कॉर्ड में अन्य परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाना है, लेकिन पिछले कई दिनों से इन्हे ये कहकर टाल दिया जाता है कि आयुष्मान योजना का पोर्टल काम नहीं कर रहा है. लोग यहां घंटो लाइन में खड़े रहते हैं. यहां तक की बुजुर्ग और महिलाएं भी लाइनों में लगी रहती हैं, लेकिन जब घंटो बीत जाते है तो इन्हे ये कहकर भगा दिया जाता है कि पोर्टल काम नहीं कर रहा है.

लाभार्थी

ऐसे में जब यहां खड़े लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

डॉ. रेखा सिंह, जिला आयुष्मान अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details