हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में दुष्कर्म आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों की शिकायत पर 6 पर हत्या का मामला दर्ज - पलवल में दुष्कर्म

पलवल में दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत (Rape accused death in Palwal) का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Rape accused  death in Rewari
दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

By

Published : Sep 2, 2022, 1:03 PM IST

पलवलः दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत (Death in police custody in Palwal) के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. मृतक का नाम शिव शंकर है जिस पर महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. उसकी शिकायत पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई थी.


पुलिस उप अधीक्षक विजयपाल ने बताया कि बुधवार रात एक महिला ने डायल 112 पर आरोपी का शिकायत की थी. महिला ने आरोपी पर दुष्कर्म के आरोप लगाये थे. जिसके बाद पुलिस टीम लोहागढ़ निवासी शिव शंकर उर्फ भोले को गिरफ्तार कर थाने में लाई थी. महिला थाने में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (rape case in Palwal) दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया की आरोपी ने वीरवार सुबह पुलिस को दर्द की शिकायत की थी.

जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने (Rape accused death in Palwal) उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी विजय पाल ने बताया की मृतक के परिजनों ने अब उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला सहित (murder allegation on woman in Palwal) छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला सीमा, सुनील, जगपाल सहित 6 अन्य लोगों ने मिलकर शिव शंकर को बेरहमी से पीटा है.

मारपीट के के कारण ही उसकी मौत हुई है. परिजनों का ये भी आरोप है कि शिव शंकर से की गई मारपीट को छुपाने के लिये आरोपियों ने उस पर ही दुष्कर्म का झूठा मुकदमा (fake rape case in palwal) दर्ज करवाया गया था. शिव शंकर की मौत को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतक के परिजन आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जांच के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details