हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में राजस्थान पुलिस टीम ने रसोइया की बेटी का भरा भात, बहन ने तिलक लगाकर किया स्वागत, जानें पूरा मामला - Palwal latest news

मंगलवार रात को राजस्थान पुलिस की टीम (Rajasthan police cooks Daughter bhaat in palwal) भरतपुर में काम करने वाले रसोइया की बेटी की शादी में भात भरने पलवल पहुंची. यहां पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. पुलिसकर्मियों ने एक लाख 51 हजार 151 रुपये का भात दिया.

Rajasthan police cooks Daughter bhaat in palwal
पलवल में राजस्थान पुलिस टीम ने रसोइया की बेटी का भरा भात

By

Published : May 3, 2023, 2:41 PM IST

पलवल में राजस्थान पुलिस टीम ने रसोइया की बेटी का भरा भात.

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में एक लड़की की शादी उस समय चर्चा का विषय बन गई. जब राजस्थान पुलिस के जवान भात भरने के लिए शादी समारोह में पहुंचे. एसडीआरएफ पुलिस भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह अपने स्टाफ के साथ रसोइया मनोहर लाल की बेटी की शादी में मामा बनकर भात भरने के लिए पलवल पहुंचे थे. उन्होंने भात की रस्म के तहत रसोइया की पत्नी राजवती को चुनरी ओढ़ाई और भात में एक लाख 51 हजार 151 रुपये की नगदी सहित चांदी की ज्वेलरी और कपड़े भी भेंट किए.

राजस्थान के जिला भरतपुर रेंज की एसडीआरएफ पुलिस की टीम एक ओर जहां आपदा के समय लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है. वहीं, एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने अब एक सराहनीय पहल करते हुए रसोइया मनोहर लाल की बेटी की शादी में भात भरकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. बता दें कि पलवल के इस्लामाबाद स्थित ईश्वर नगर के रहने वाले मनोहर लाल पिछले 5 वर्षों से भरतपुर पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की टीम के जवानों के लिए अस्थाई रसोइया का काम करते हैं.

पढ़ें :हरियाणा में अनोखी शादी. भाती के लिए मायके में नहीं था कोई तो पहुंच गया 700 गांव वालों का हुजूम, भावुक हो उठे लोग

बता दें कि मनोहर लाल के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं. वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति है. मनोहर लाल की बेटी मंजू की आज यानी 3 मई की शादी है. उन्होंने इस शादी में राजस्थान एसडीआरएफ पुलिस टीम के जिला भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह सहित समस्त स्टाफ को शादी में आमंत्रित किया था. मनोहर लाल के अच्छे व्यवहार के चलते एसडीआरएफ भरतपुर टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह सहित समस्त स्टाफ के सदस्यों ने उसकी मदद करने का विचार किया.

मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते भात भरने के कार्यक्रम तक पहुंच गया. मंगलवार शाम एसडीआरएफ टीम के रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर सहित जवान भात भरने के लिए पलवल पहुंचे. पुलिस के जवानों के भात भरने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी इसे देखने के लिए एकत्रित हो गए. महिलाओं के मंगल गीतों के साथ पुलिस के जवानों ने भात की रस्म पूरी की.

पढ़ें :पानीपत में भाई की जगह बहनें निभाएंगी रीति-रिवाज, भांजी की शादी में भरेंगी भात

मनोहर लाल की पत्नी राजवती ने बहन के रूप में एसडीआरएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह समेत पुलिस के सभी जवानों को तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. वहीं, टीम प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह ने भी राजवती को चुनरी ओढ़ाई. इस दौरान राजवती की आंखें भी खुशी से नम हो गईं. वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस के जवानों की इस सराहनीय पहल पर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान इंस्पेक्टर चौधरी हरि सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर खजान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजमोहन, हेड कॉन्स्टेबल धारा सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details