हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, 2 आरोपी गिरफ्तार

सीआईए पुलिस ने दूध का काम करने वाले दो भाईयों पर गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात से जुड़े पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

पलवल गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2019, 12:48 AM IST

पलवल:नेशनल हाइवे पर बहरौल गांव के पेट्रोल पंप के पास दूध बिक्री का काम करने वाले दो भाईयों पर कुछ लोगों ने गोली चलाई थी. गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वारदात से जुड़े दो आरोपियों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पांच आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है.

क्लिक कर देखें वीडियो

जांच अधिकारी डीएसपी हितेष ने बताया कि 13 मई 2019 को सुबह करीब साढ़े पांच बजे नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास कुछ युवकों ने दूध का काम करने वाले दो भाईयों पर गोलियां चला दी थी. इस गोलीकांड में एक भाई की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है.

मृतक के चचेरे भाई महेश की शिकायत पर निरोत्तम, तीर्थ और सुंदर सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. जांच करने के बाद मंगलवार को शेखपुरा निवासी गोविंदा और आमीर को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूली है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पांच अन्य आरोपी फरार है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी का कहना है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी निरोत्तम और तीर्थ की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details