हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से अवैध हथियार बरामद

जिला पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 4, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 4:50 PM IST

पलवल: क्राइम ब्रांच पुलिस ने डकैती के आरोप में फरार चल रहे इनामी बदमाश को काबू किया है. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

डीएसपी हितेश यादव ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अमित कुमार को मुखबिर से खास से सूचना मिली थी कि खिल्लुका निवासी मुबारिक उर्फ मुब्बी अवैध हथियार सहित गांव में मौजूद है जो संगीन वारदातों को अंजाम देता है. वहीं सूचना मिलते ही टीम गठित की गई.

हितेश यादव, डीएसपी

टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गई जगहों पर दबिश दी और मुबारिक उर्फ मुब्बा को काबू कर लिया. जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ यूपी के आगरा जिले के फतेहपूर सिकरी थाने में डकैती का मामला दर्ज है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. फिलहाल पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details