पलवल: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana panchayat elections) को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है. हर जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. ऐसे में पलवल के होडल थाना पुलिस द्वारा गांव भुलवाना में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और गांव के मोजिज लोगों के साथ बैठक की.
पलवल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Palwal) को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से बैठकें लगातार की जा रही है. जिसमें होडल थाना प्रभारी छतरपाल सिंह ने भुलवाना गांव में गांव वालों के साथ बैठक की. बैठक में गांव वालों के साथ-साथ उम्मीदवार भी मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने सभी लोगों से वोटिंग करने की अपील की और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की भी अपील की.