हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरस्वती महिला कॉलेज पलवल की छात्राओं ने ऐसे खेली होली - palwal news today

पलवल में कॉलेज छात्राओं में जमकर होली खेली. छात्राओं का कहना है कि ये त्योहार उनके बीच सौहार्द बढ़ता है. छात्राओं ने कॉलेज परिसर में गीता गाए और डांस भी किया.

palwal saraswati lady college
palwal saraswati lady college

By

Published : Mar 8, 2020, 11:17 PM IST

पलवल: सरस्वती महिला कॉलेज में छात्राएं होली के त्योहार के रंगो में डूबी हुई दिखाई दीं. छात्राओं ने कालेज परिसर में ही एक दूसरी छात्रा को रंग तथा गुलाल लगाते हुए खूब मस्ती की. छात्राओं ने डांस करते हुए होली का हुडदंग करते हुए खूब मस्ती की.

कॉलेज छात्राओं ने खेली होली

होली का त्यौहार आए और युवाओं की मस्ती देखने को न मिले ऐसा बृज क्षेत्र पलवल में हो ही नहीं सकता है. मस्ती का ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला सरस्वती महिला कॉलेज परिसर में, जब छात्राएं अपनी कक्षाओं से पढ़ाई करके बाहर निकली तो उनके हाथों में रंग और गुलाल दिखाई दिए.

सरस्वती महिला कॉलेज पलवल की छात्राओं ने खेली होली

छात्राओं ने अलग अलग ग्रुपों में बंटकर होली की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरी के ऊपर खूब रंग और गुलाल लगाया. रंगों की मस्ती भरे इस त्योहार पर छात्राएं एक दुसरे के गालों और बालों पर रंग लगाती दिखाई दीं.

छात्राओं ने किया डांस

बृज क्षेत्र में फाल्गुन का पूरा महीना मस्ती भरा होता है लेकिन जैसे ही होली नजदीक आती है तो जिन्हें नाचना और गाना नहीं आता है वे भी नाचने और गाने लग जाते है. ऐसी ही मस्ती में छात्रा नाचना न जानते हुए भी मस्ती में नाचने का प्रयास करती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें-करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है

कॉलेज में छात्राओं ने मनाई होली

यही नहीं कॉलेज परिसर के खेल के मैदान में भरे पानी में भी लडकियों ने जमकर बवाल काटा, यहां पर छात्राओं के द्वारा पानी में नीचे गिराने की होड़ भी दिखाई दी. कुछ ने पानी में भीगने के बाद भी जमकर डांस किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details