पलवल: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर जगह पनीर और मावे की अधिक आवश्यकता पड़ती है. जिसका फायदा उठाकर अमूमन पनीर विक्रेता उपभोक्ताओं को नकली पनीर थमा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पलवल से भी सामने आया है. जहां पलवल पुलिस ने 11 ड्रमों में भरे करीब एक हजार किलोग्राम पनीर को अपने कब्जे में (suspected paneer in Palwal) लिया है. साथ ही मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं.
सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार की रात केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास पुलिस ने महिंद्रा पिकअप गाडी को जांच के लिए रोका. जिसमें भारी मात्रा में पनीर भरा हुआ था. जब चालक व परिचालक से पनीर संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी. विभाग की तरफ से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि गाड़ी में भरे पनीर के नमूने लिए गए हैं.