हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एटीएम मशीन को उखाड़ने की योजना

हरियाणा के विभिन्न जिलों में एटीएम लूट गैंग के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में होडल की होडल अपराध जांच शाखा की टीम ने पलवल में एटीएम लूट की योजना बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार (Palwal Police arrested ATM loot Gang) किया है.

Palwal Police arrested ATM loot Gang
पलवल में एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2023, 8:11 AM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल में होडल की क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की पुलिस ने पुन्हाना मोड़ स्थित एक एटीएम मशीन को उखाड़ने की योजना बनाते हुए कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से दो देसी कट्टा और एक लोहे का रस्सा जिससे एटीएम को उखाड़ने वाले थे वह बरामद हुआ. इसके अलाव कुछ और सामान बरामद हुए हैं.

होडल अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को मुख्य खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पुनहाना मोड़ पर स्थित एक एटीएम मशीन को उखाड़ने के लिए कुछ कार सवार युवक आए हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित करके मौके पर दबिश दी गई और कार सवार युवकों को काबू किया गया. जब कार की तलाशी ली गई तो कार से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा राउंड और एक लोहे का रस्सा मिला है. आरोपी इस चीजों से एटीएम उखाड़ने की योजना बना रहे थे.

उन्होंने कहा कि, आरोपियों की पहचान शाकिर और वजीर खान के रूप में हुई है जो जिला भरतपुर गांव मल्ला राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने आस-पास इस तरह की आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है. ताकि जिले में अपराध पर लगाम लग सके.

ये भी पढ़ें:रोहतक में शराब ठेके के सेल्समैन से तमंचे की नोंक पर 11 हजार रुपये की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details