पलवल:जिले में नए कोरोना के मामलों का आना जारी है. मंगलवार को भी पलवल में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े पलवल में 300 के पार चले गए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रहा है. अभी ये मामले कहां से आए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि पलवल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 320 हो गई है. राहत की बात ये है कि पलवल में कोरोना रिकवरी रेट भी बेहतर है. यहां मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 234 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पलवल में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.