हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आईटीआई स्टूडेंट ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले 26 हजार रुपये वापस लौटाए - shri ram school faridabad

पलवल में एक आईटीआई छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की (Palwal Student return Missing Walllet) है. मूलत: फरीदाबाद के रहने वाले इस छात्र ने 26 हजार कैश रखे पर्स को उसके मालिक तक पहुंचा दिया. पर्स के मालिक ने छात्र की इस ईमानदारी की सराहना की है.

Palwal Student return Missing Walllet
छात्र ने व्यक्ति का नोटों से भरा पर्स लौटा दिया.

By

Published : Jan 8, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:24 PM IST

पलवल: दुनिया में पैसा तो कोई भी कमा सकता है लेकिन सम्मान कमाना पैसा कमाने से बड़ी चीज है. कुछ लोग ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश कर देते हैं जिसको जमाना हमेशा याद रखता है. कुछ ऐसी ही मिसाल एक आईटीआई के छात्र ने पेश की है. छात्र ने तीन दिन पहले एक व्यक्ति की जेब से गिरे 26 हजार रूपये से भरे हुए पर्स को उक्त व्यक्ति तक पहुंचा (Palwal ITI Student Return Missing purse) दिया. छात्र को व्यक्ति का यह पर्स पलवल बस स्टैंड के पास गिरा हुआ मिला था. इसके बाद वो टीचर की मदद से उक्त व्यक्ति तक पहुंचा.

दरअसल फरीदाबाद के मोहना गांव का रहने वाला दीपक आईटीआई का छात्र है. वह बीते 5 जनवरी को किसी काम से पलवल आया था. पलवल के बस स्टैंड के पास सड़क पर उसे एक पर्स पड़ा हुआ मिला. जब उसने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें 26 हजार 340 रुपये मिले. इसके अलावा पर्स में बिजेंद्र नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे. इसके बारे में छात्र दीपक ने फरीदाबाद श्री राम स्कूल (shri ram school faridabad) के चैयरमैन और अपने टीचर डॉ ईश्री प्रसाद को बताया और पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने की बात कही.

दीपक ने 12वीं क्लास की पढ़ाई श्री राम स्कूल से ही की थी. ईश्री प्रकाश ने आधार कार्ड के माध्यम से पर्स के मालिक बिजेंद्र का मोबाइल नंबर अटल सेवा केंद्र से पता कर उससे संपर्क किया. पलवल आकर पर्स को पैसों सहित बिजेंद्र को सौप दिया. छात्र की इस ईमानदारी से खुश होकर बिजेंद्र ने छात्र को 21 सौ रुपए दिए.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव: तीनों पदों पर BJP का कब्जा, AAP पार्षदों ने किया हंगामा

बिजेंद्र ने कहा कि उसके भाई का इलाज पलवल के गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उससे ब्लड लाने के लिए कहा था. बाइक पर सवार होकर वह पलवल बस स्टैंड (palwal bus stand) होते हुए ब्लड बैंक पर पहुंचा. ब्लड लेने के बाद पैसे देने के लिए जैसे उसने अपनी जेब में हाथ डाला तो जेब से पर्स गायब था. इसके बाद उसने अपने एक परिचित से ब्लड के पैसे लेकर ब्लड बैंक संचालक को दिए. इसके बाद वो ब्लड लेकर वापस अस्पताल पहुंच गया. लेकिन पर्स खोने के बाद बिजेंद्र को पर्स में रखे उसके जरूरी कागजात की चिंता सता रही थी. इसी दौरान बिजेंद्र के पास चेयरमैन ईश्री प्रकाश का फोन आया और उन्होंने उसे पर्स को लेकर पूरी जानकारी दी. इसके बाद उसने चैन की सांस ली.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details