पलवल: पलवल के कटेसरा गांव में मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद शख्स ने खुद को भी मारने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पलवल के कैलाश नगर निवासी बबलू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो मूलरूप से करोका गांव जिला मथुरा (यूपी) का रहने वाला है और यहां पर किराए के मकान में रहता है. बबलू ने बताया कि उसने अपनी बहन नीतू की शादी कनवाड़ा गांव जिला भरतपुर (राजस्थान) निवासी गंगाराम से पिछले साल नवंबर में कराई थी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: शख्स ने खुद को लगाई आग, मायके गई पत्नी को मैसेज कर बताई मरने की ये वजह
गंगाराम अपनी पत्नी नीतू के साथ कटेसरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था. बबलू ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन और जीजा के बीच झगड़ा होता रहा था, लेकिन इससे पहले कभी भी गंगाराम ने पत्नी के साथ मारपीट नहीं की थी. वारदात वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गंगाराम ने नीतू पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: लिफ्ट देने के बहाने रेप करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, रिमांड में हो रहे खुलासे पर खुलासे
पत्नी नीतू की हत्या करने के बाद गंगाराम ने चाकू से अपनी गर्दन और पेट पर भी कई वार किए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गंगाराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.