पलवल: देर रात ढाबे पर काम कर रहे रसोइये की गोली मारकर हत्या( palwal dhaba cook murder case), लूट और ढाबा मालि से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पकड़ गए आरोपियों को गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए पलवल डीएसपी हेडक्वार्टर अनील कुमार ने बताया कि 19-20 जून की रात पवन ट्रक ढाबे पर रसोइया का काम करने वाले अमित निवासी गांव नानपुर जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही ढाबे के गल्ले में रखे दस हजार रुपये की नकदी को भी लूटा गया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने इसके तुरंत बाद ढाबा मालिक को फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी अगले 24 घंटे के अंदर देने की बात कही थी.
देर रात की थी ढाबे के रसोइये की हत्या ये भी पढ़िए:12वीं पास युवक सोनीपत में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, सीएम फ्लाइंग ने किया गिरफ्तार
डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि मृतक अमीत के मामा के लड़के मोहित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी. इस दौरान थाना प्रभारी विनोद देसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि रसोइये की हत्या करने वाले दो आरोपी ओमेक्स सिटी फेस-टू के पास मौजूद हैं, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं.
सूचना मिलते ही एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम श्याम ठाकुर निवासी हथीन मोड़ और सुशांत निवासी गोरिल्ला मोहल्ला पलवल बताया है. आरोपी श्याम ठाकुर के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में दुष्कर्म, लूट और आर्म्स एक्ट के 5-6 संगीन मामले पहले भी दर्ज हैं, जिनमें वो जमानत पर आया हुआ था.
कुक हत्या केस में दो आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़िए:अंबाला में फंदे पर लटकी मिली महिला लेफ्टिनेंट, इंडियन एयरफोर्स में तैनात पति पर हत्या का आरोप
फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से हथियार और लूट की रकम की बरामदगी की कोशिश करेगी. इसके अलावा पुलिस ने फरार दो आरोपियों भी तलाश भी तेज कर दी है.