हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: जेई को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

पलवल में हनीट्रैप गिरोह द्वारा बिजली विभाग के जेई को ब्लैकमेल करने का मामला समाने आया है. जेई की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Honeytrap gang busted in Palwal) किया है.

Palwal crime news JE honeytrap in Palwal Honeytrap gang caught in Palwal
पलवल में हनीट्रैप गिरोह पकड़ा

By

Published : Jan 25, 2023, 6:32 PM IST

हनीट्रैप गिरोह द्वारा बिजली विभाग के जेई को ब्लैकमेल करने का मामला समाने आया है.

पलवल:होडल थाना पुलिस पलवल ने हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यूपी के कोसीकलां में कार्यरत बिजली विभाग के जेई को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की डिमांड की थी. इस गिरोह ने दबाव बनाकर जेई के मोबाइल से 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर लिए थे. पुलिस ने जेई की शिकायत पर गिरोह को धर दबोचा और कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया.

होडल थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के हाथरस निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह यूपी के कोसीकलां में स्थित बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है. वह अपने किसी कार्य से कार में सवार होकर कोटवन गांव जा रहा था. रास्ते में उसे गांव बठैन निवासी महिला मिली.

पढ़ें:सोनीपत में ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा: झगड़ा होने पर गला दबाकर की थी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

महिला ने उनसे लिफ्ट मांगी और कहा कि उसे अपने बच्चे की फीस जमा करने के लिए होडल जाना है. अगर फीस जमा नहीं हुई, तो अध्यापक उसके बच्चे को पेपर नहीं देने देंगे. जान पहचान होने के कारण जेई सतीश ने महिला को लिफ्ट दे दी. जब वह कर्मन बॉर्डर स्थित टोल से थोड़ी आगे पहुंचे, तो महिला ने कार को साइड में रुकवा लिया और उसकी कार से जबरन चाबी भी निकाल ली.

इन्होंने पलवल में जेई को हनीट्रैप में फंसाया और जेई से 15 लाख रुपये की डिमांड की, रुपये नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जब जेई ने रुपये नहीं होने की बात कही, तो आरोपी महिला ने पैसों का इंतजाम करने के लिए कहा. जिस पर जेई सतीश ने अपने भाई को फोन कर उन्हें इस बारे में बताया. इस दौरान गांव बठैन निवासी एक अन्य महिला और संदीप भी वहां पहुंच गए. जिनके आते ही आरोपी महिला ने अपने कपड़े फाड़ लिए.

पढ़ें:रोहतक में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इसके बाद संदीप और मौके पर पहुंची अन्य महिला ने जेई को इस मामले को 10 लाख रुपये में सुलझाने की बात कही. इस दौरान संदीप ने उसका फोन ले लिया और फोन पे ऐप से आरोपी महिला के भाई के खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. थोड़ी देर बाद जेई का भाई भी मौके पर पहुंच गया और इसकी सूचना होडल थाना पुलिस को देकर मौके पर बुला लिया. पुलिस ने दोनों महिलाओं और युवक को काबू कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details