हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल सीआईए पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पांच-पांच हजार के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार - पलवल में क्राइम की खबरें

पलवल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने करीब 25 लाख रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ कर ले जाने और पांच-पांच हजार के इनामी घोषित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार (Palwal CIA police arrested three accused) करने में सफलता हासिल की है. पलवल हेडक्वार्टर डीएसपी अनील कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों ने आसपास के जिलों में एटीएम उखाड़ने की कई वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल काबू किए गए आरोपियों अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Palwal CIA police arrested three accused
पलवल सीआईए पुलिस ने तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By

Published : May 15, 2022, 5:08 PM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने करीब 25 लाख रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ कर ले जाने और पांच-पांच हजार के इनामी घोषित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार (Palwal CIA police arrested three accused) करने में सफलता हासिल की है. जबकि एक आरोपी को सीआईए होड़ल पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है, जबकि इस गिरोह के पांच और आरोपी अभी भी फरार है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है.

पलवल हेडक्वार्टर डीएसपी अनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सीआईए पलवल इंचार्ज विश्व गौरव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कॉलोनी स्थित करीब 25 लाख रुपयों से भरे पीएनबी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले तीन आरोपी जिले में मौजूद हैं, जो कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. ऐसे में सूचना मिलते ही इंचार्ज विश्व गौरव के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन लोगों को काबू कर लिया गया. जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रणवीर उर्फ राणा निवासी धान्धुका जिला नूंह, कृष्ण उर्फ छोटू निवासी आजमपुर गांव जिला बुलनशहर (यूपी) और इस्लाम वासी संजय कॉलोनी (पलवल) बताया.

अनील कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर पलवल. (वीडियो)

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने आसपास के जिलों में एटीएम उखाड़ने की कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिन पर उन जिलों की पुलिस की तरफ से भी इनाम घोषित है, जबकि पलवल पुलिस द्वारा इन तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने छह साथियों के साथ मिलकर एक मई की रात्रि को न्यू कॉलोनी स्थिति पीएनबी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ा था. एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिससे एक लाख दस हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. साथ ही एक स्कॉर्पियों कार जिसकी मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ा गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.

फिलहाल काबू किए गए आरोपियों अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में बैंक मैनेजर सोहन लाल निवासी पश्चिम विहार (दिल्ली) की शिकायत पर कैम्प थाना में मामला दर्ज किया गया था और उनके अनुसार मशीन में पच्चीस लाख 33,500 रुपये बताए गए थे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा से जम्मू तक फैला है खालिस्तानी आतंकियों को फर्जी गाड़ी बेचने का खेल, आरोपी ने किए कई खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details