पलवल:बस स्टैंड पर आए दिन शराबियों के जमावड़े के बाद हाईवोल्टेज ड्रामे देखे जाते हैं. शराबी शराब पीकर या तो लोगों के साथ झगड़ा करते हुए देखे जाते हैं या फिर बस स्टैंड परिसर में ही रोडवेज बसों के सामने शराब पीकर ड्रामा करने लगते हैं.
हालांकि पलवल बस स्टैंड के अंदर ही पुलिस चौकी भी है, लेकिन काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद भी वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं आया. जिससे आए दिन शराबियों के ड्रामे को लेकर जहां पुलिस पर भी सवालिया निशान लगना लाजमी है.
शराबियों का अड्डा बन रहा पलवल बस स्टैंड, हाईवोल्टेज ड्रामे से यात्री हो रहे परेशान ये भी पढे़ं-सोनीपत: गोहाना नगर पार्षद ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
इस बारे में पलवल बस डिपो में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ के प्रधान भरतलाल ने कहा कि बस स्टैंड परिसर में आए दिन शराबियों के ड्रामे से ना केवल विभाग के कर्मचारियों को बल्कि यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उनका कहना है कि जब विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन्हें यहां से भगाने का प्रयास किया जाता है तो ये उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगते हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट करने के लिए भी उतारु हो जाते हैं.