पलवल :नेशनल हाईवे पर आल्हापुर फ्लाईओवर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो युवक घटनास्थल पर ही काल के गाल में समा गए.
असावटी गांव जा रहे थे : पलवल नेशनल हाईवे नम्बर - 19 पर आल्हापुर फ्लाईओवर के पास हुए हादसे की जानकारी देते हुए असावटी गांव निवासी मृतक जितेंद्र उर्फ टिंकू पुत्र धनसिंह के भाई संजय रावत ने बताया कि उनका भाई बीती रात रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. उसके साथ उसका दोस्त बढराम गांव निवासी नितिन पुत्र सुमेर सिंह भी था. दोनों रात को असावटी गांव जाने के लिए जब पलवल से आल्हापुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से जा रही थी.
ये भी पढ़ें :Haryana Ravan Effigy Broken: हरियाणा में सबसे ऊंचा रावण का पुतला टूटा, क्रेन का बूम टूटने से हुआ हादसा, 7 लाख रुपये की लागत से किया था तैयार
ड्राइवर ने बगैर इंडिकेटर के मोड़ी गाड़ी :बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बगैर इंडिकेटर या इशारा दिए ट्रैक्टर ट्रॉली को एक साथ दूसरी लाइन में मोड़ दिया. जिसके चलते पीछे से कार में जा रहे चालक जितेंद्र और टिंकू अपनी कार की ब्रेक लगाने के बावजूद गाड़ी को संभाल नहीं सके और गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जाकर टकरा गई.
ट्रॉली के नीचे फंसी कार : स्पीड ज्यादा होने के चलते कार ट्रॉली के नीचे फंस गई जिसके बाद दोनों युवकों की वहीं घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों शव कार के अंदर बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया. ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.