पलवल: रविवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Palwal) की वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. होडल अनाज मंडी (Hodal Grain Market) में खुले आसमान के नीचे रखी धान की फसल बारिश से भीग (Paddy crop got wet due to rain) गई. भारी बारिश की वजह से मंडी के अंदर धान की फसल तैरती नजर आई. किसानों ने कहा कि एक तरफ उनकी फसल खेतों में खराब हो गई और दूसरी तरफ बारिश की वजह से मंडी में फसल पूरी तरह से खराब हो गई.
किसानों ने कहा कि वो पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. बारिश की आशंका होने के बाद भी मंडी प्रशासन की तरफ ना तो शैड का इंतजाम किया गया और ना ही तिरपाल (Negligence Of Hodal Mandi Administration) का. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते किसानों फसल पूरी तरह से भीग गई. किसानों ने कहा कि मंडी में प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.