पलवल: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को पलवल जिले में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. 9 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमितों की जिले में संख्या 69 हो गई है. जो मरीज मिले हैं, उनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीज शहर की शिव कॉलोनी, एक रेलवे कॉलोनी, दो कुशक गांव, दो खेड़ला गांव और एक हसनपुर का रहने वाला है.
पलवल नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि 9 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की 69 हो गई है. जिले में अभी तक पाए गए 69 संक्रमित मरीजों में से 44 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक पलवल जिले से 5725 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 5562 के सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि 94 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं जिले में अभी तक सर्विलांस पर रखे गए 6097 लोगों में से 2502 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.