हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को पलवल में मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज

पलवल जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. रविवार को पलवल जिले में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले करीब 6 दिन में जिले में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

nine new corona positive patient found in palwal
पलवल नागरिक अस्पताल

By

Published : May 31, 2020, 9:40 PM IST

पलवल: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को पलवल जिले में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. 9 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमितों की जिले में संख्या 69 हो गई है. जो मरीज मिले हैं, उनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीज शहर की शिव कॉलोनी, एक रेलवे कॉलोनी, दो कुशक गांव, दो खेड़ला गांव और एक हसनपुर का रहने वाला है.

पलवल नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि 9 नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की 69 हो गई है. जिले में अभी तक पाए गए 69 संक्रमित मरीजों में से 44 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक पलवल जिले से 5725 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 5562 के सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि 94 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं जिले में अभी तक सर्विलांस पर रखे गए 6097 लोगों में से 2502 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें:-IAS रानी नागर और उनकी बहन पर गाजियाबाद में हुआ हमला, आरोपी गिरफ्तार

पिछले छह दिनों से जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इन छह दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण के 28 मामले आए हैं. बीते मंगलवार को दो, बुधवार को आठ, शुक्रवार को सात, शनिवार को दो और अब इस रविवार को नौ नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details